इंटर स्टेट सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, बनाते थे नकली एडमिट कार्ड, आधार कार्ड

504

गोरखपुर। पुलिस ने एक इंटरस्टेट सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़ किया है। जिसमे रानीडीहा में फोटो स्टूडियो चलाने वाला युवक भी शामिल था।

Advertisement

फोटो स्टूडियो चलाने वाला युवक ही अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा देने वाले साल्वरों का फर्जी प्रवेश पत्र और आधार कार्ड बनाता था।

इस बात की जानकारी होने के बाद एसटीएफ ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। इसके साथ ही नौसढ़ के ऑनलाइन सेंटर में काम करने वाली युवती की भी एसटीएफ तलाश कर रही है।

बिहार के रोहतास स्थित विक्रमपुर धारूपुर गांव निवासी महेंद्र सिंह खोराबार क्षेत्र में किराए पर कमरा लेकर रहता था

उसके गांव के ही धनंजय उर्फ विधायक ने भी इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप कमलेशपुरम कॉलोनी में किराए पर कमरा लिया था।

दोनों दो साल से गोरखपुर में ही रहकर अपने साथियों और ऑनलाइन परीक्षा कराने वाले सेंटर के कर्मचारियों की मिली भगत से धांधली कर रहे थे।