दूसरे राज्यों से आकर गोरखपुर फंसे लोगों को पास जारी करने के निर्देश

561

लॉकडाउन में दूसरे शहरों के लोग जो गोरखपुर में फंसे हैं जिनके लिए गोरखपुर जिला प्रशासन ने राहत भरी खबर दी है। अभी तक दूसरे शहरों में फंसे अपने नागरिकों को यहाँ लाने का प्रयास करने के बाद अब गोरखपुर में फंसे दूसरे प्रदेशों के लोगों को भी उनके यहाँ जाने की परमिशन देदी गयी है।

Advertisement

करना होगा आवेदन ई पास के लिए आवेदन

गोरखपुर में फंसे दूसरे प्रांत के लोगों को इसके लिए 1 पास के लिए आवेदन करना होगा। जिला प्रशासन ऐसे सभी लोगों को ई-पास जारी करेगा जिसके बाद वे खुद के साधन-संसाधन से अपने प्रांत लौट सकेंगे। जिले में बिहार, बंगाल, तमिलनाडु, हैदराबार, महाराष्ट्र समेत कई अन्य प्रांतों के सैकड़ों लोग लॉकडाउन के समय से ही फंसे हैं।

कहाँ होगा आवेदन

इसके लिए आपको जिला प्रशासन की वेबसाइट E pass website Gorakhpur या फिर एडीएम कार्यालय में आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ सभी जानकारी और कोई एक मान्य दस्तावेज देना होगा। उसके बाद आप ई पास बनवा सकते हैं। एडीएम और सभी एसडीएम इसमें आपका सहयोग करेंगे।

गोरखपुर के जिलाधिकारी ने कल पास बनाने का काम देख रहा है एडीएम फाइनेंस राजेश सिंह को दूसरे राज्यों के सभी लोगों को पास जारी करने का निर्देश दिया।