इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने जरूरतमंदों में बांटा खाना, लोगों को कोरोना के प्रति किया जागरूक
गोरखपुर। देशभर में कोरोना महामारी के चलते जहां गरीब-बेसहारा लोग परेशान हैं तो वहीं इस संकट में लोगों की मदद के लिए कई दानवीर सहित प्रशासन के लोग मैदान में हैं। गोरखपुर के महिला थाने की प्रभारी अर्चना सिंह पहले दिन से ही लोगों की सेवा में लगी हुई हैं। सुबह ही 250 से 300 लोगों के लिए खाना बनवाना फिर जगह जगह जाकर लोगों को खाना खिलाना यही नहीं इसके साथ ही वो लोगों को इस वायरस के बारे में जागरूक भी करती रहती हैं।
Advertisement
आज भी अर्चना सिंह अपने टीम के साथ मिलकर जरूरतमंदों में खाना वितरण किया साथ ही लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया और वहां मौजूद लोगों के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करवाया।