दीवाली पर आम आदमी का महंगाई निकाल रही दिवाला, कैसे मनेगा त्योहार?

385

गोरखपुर। त्योहारों का महीना नवंबर और तैयारी दीवाली की. खुशियों का त्योहार मगर लोगों को रोना आ रहा है। कारण है इसका महंगाई.. महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है लोग चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहे क्योंकि महंगाई बहुत है। सबसे ज्यादा मार तो मध्यम वर्गीय लोगों को झेलनी पड़ रही है।

Advertisement

दीपों से जगमग होने वाला घर इस बार महंगाई के कारण चीनी लाइटो से जलेगा। सरसों तेल का रेट 200 पार है, तिल का तेल आसमान छू रहा, पेट्रोल का तो क्या ही कहना बस कारण यही है कि लोग चाह कर भी त्योहार को खुशी से नहीं मना पा रहें।

सरकार भले ही लाखों दीपो से अयोध्या या अन्य जगहों को जगमग कर रही हो लेकिन आम आदमी इससे परे है। महंगाई के कारण या तो आम आदमी उधार ले या टीवी में ही देखकर अपनी दीवाली मनाए।