बनारस के लिए ऑनलाइन बुक की इनोवा, रास्ते में बंदूक दिखाकर लूट लिया

518

गोरखपुर के एक ट्रैवल एजेंसी के साथ चोरी की ऐसी हाईटेक घटना हुई है कि जिससे हर कोई हैरान है। शहर के एक ट्रेवेल एजेंसी से दो दिन पहले बदमाशों ने आनलाइन वाराणसी के लिए इनोवा क्रिस्टा बुक कराई।

Advertisement

रास्ते में बदमाशों ने चालक को बंदूक दिखाकर गाड़ी छीन लिया और फरार हो गए। हालांकि शाहपुर थाना पुलिस मामले को लेकर अनभिज्ञता जता रही है।

ट्रेवेल एजेंसी संचालक राहुल सिंह ने एक समाचार पत्र को बताया कि रविवार की रात में एक व्यक्ति ने आनलाइन उनसे नौसढ़ से वाराणसी के लिए आनलाइन इनोवा क्रिस्टा बुक किया। उन्होंने वाहन संचालक सूरज निवासी बिछिया कालोनी को यह बुकिंग सौंप दी।

उनके चालक टीपू ने दूसरे दिन सोमवार अपराह्न तीन बजे ट्रेवेल एजेंसी संचालक को बताया कि रात में नौसढ़ से तीन व्यक्ति उनकी इनोवा में सवार होकर वाराणसी के लिए निकले।

उन्होंने चालक को चार हजार रुपये भी दिये और आजमगढ़ की लालगंज तहसील पहुंचकर उन्होंने असलहा दिखाकर इनोवा से उसे उतार दिया। वाहन स्वामी ने इसकी तहरीर थाने पर दी है।

इस तरह की घटना के बाद ट्रैवल एजेंसी और ऑनलाइन बुकिंग लेने वाले ऑपरेटर नई तरह की दहशत में हैं।