बीज ग्राम योजना अंतर्गत एक दिवसीय बीज उत्पादन कार्यक्रम के तहत राजकीय कृषि बीज भण्डार ऊरूवा बाजार पर किसानों को बीज उत्पादन सहित ,खेती की तैयारी,संतुलित उर्वरक का प्रयोग कृषि पर मिलने वाले अनुदान आदि के विषय मे जानकारी दी गयी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व अपर जिला कृषि अधिकारी रामअधार यादव ने कहा कि मृदा परीक्षण के आधार पर ही उर्वरकों का प्रयोग करना चाहिए।52 किग्रा डीएपी,84 किग्रा यूरिया, 27किग्रा पोटाश,10 किग्रा जिंक प्रति एकड़ प्रयोग करें।उन्होंने फसल अवशेष प्रबन्ध के बारे में बताया कि फसल अवशेष जलाए नहीं इससे पर्यावरण दूषित हो रहा है।
उन्होंने कृषि विभाग के देय सुविधाओं में मिलने वाले अनुदान व प्रधान मंत्री किसान सम्मन निधि के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। प्राविधिक सहायक संजय कुमार पटेल ने जैविक खेती की उपयोगिता एवं जैविक रसायनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बीटीएम रोशनलाल ने खेती में कृषि यंत्रों का महत्व व यंत्रीकरण से होंने वाले लाभ व अनुदान की सुविधा के बारे में बताया। एटीएम नरसिंह प्रसाद ने किसानों को डाटा फीडिंग व डाटा सुधार के बारे में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व राजस्व निरीक्षक हरिवंश मौर्य ने किया।
कार्यक्रम का संचालन सहायक विकास अधिकारी सिद्धनाथ शुक्ला ने किया। इस अवसर पर बृजेन्द्र कुमार,विजय शंकर सिंह,अरविंद सिंह,लालचंद सिंह,अशोक कुमार,रामचंद्र,अनिल कुमार,कमलेश कुमार सिंह जयनारायन पाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।