बॉर्डर पर नेपाल पुलिस की अंधाधुंध फायरिंग से भारतीय युवक की मौत, कई घायल

402

पटना। बिहार में सीतामढ़ी के सोनबरसा में भारत-नेपाल सीमा पर आज यानी शुक्रवार को नेपाली पुलिस ने पांच भारतीयों को गोली मार दी। इस गोलीबारी में विकेश कुमार (25 वर्ष) नाम के युवक की मौत हो गई। तीन अन्य लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। ज़ख्मी लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा एक जख्मी युवक को नेपाल पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Advertisement

यह घटना उस वक्त की है जब पिपरा परसाइन पंचायत के लालबंदी जानकी नगर बॉडर पर कई लोग खेत में काम कर रहे थे। तभी अचनाक नेपाल की सशस्त्र पुलिस ने उन पर फायरिंग कर दी। नेपाल प्रहरी ने आरोप लगाया है कि हथियार छीनने की कोशिश के दौरान गोली मारी है। फिलहाल एसएसबी पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
आपको बता दें कि भारत और नेपाल के बीच फिलहाल नक्शा को लेकर तनातनी चल रही है। नेपाल के नए नक्शे में कालापानी और लिपुलेख को शामिल किए जाने के बाद दोनों देशों के बीच सीमा संबंधी विवाद पर बातचीत को लेकर संशय हो गया है।

इस नए नक्शे में नेपाल ने कुल 395 वर्गकिलोमीटर के इलाके को अपने हिस्से में दिखाया ह। इसमें लिम्पियाधुरा, लिपुलेख और कालापानी के अलावा गुंजी, नाभी और काटी गांव भी शामिल हैं।