लखनऊ में खुला देश का सबसे बड़ा प्लाज़्मा बैंक, अब कोरोना मरीजों का इलाज होगा आसान

357

लखनऊ। रोजाना प्रदेश में तेज़ी से बढ़ते कोरोना मामलों के बीच कोरोना मरीजों के लिए एक अच्छी खबर आई है।

Advertisement

उत्तर प्रदेश के पहले और देश के सबसे बड़े प्लाज्मा सेंटर में काम शुरू हो गया है। लखनऊ के केजीएमयू में इस सेंटर की शुरुआत की गई है।

लखनऊ में कोरोना मरीजों के लिए बना यह सेंटर देश का पांचवा प्लाज्मा सेंटर है. इसके अलावा दिल्ली और चंडीगढ़ में दो-दो सेंटर पहले से काम कर रहे हैं। यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इसका उद्घाटन किया है।

कौन दे सकता है प्लाज़्मा

कोरोना से ठीक हो चुके मरीज डिस्चार्ज होने के 14 दिन बाद प्लाज्मा दे सकते हैं। ऐसे मरीजों की उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

14 दिन बाद दोबारा प्लाज्मा दान किया जा सकता है। एक बार में 500 एमएल प्लाज्मा निकाला जाता है. कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों में आईजीजी एंटीबॉडी बन जाती है।

ऐसे में प्लाज्मा में मौजूद एंटीबॉडी को गंभीर मरीजों में चढ़ाया जाता है। यह एंटीबॉडी कोरोना वायरस के खिलाफ काम करती है।