नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख एलएसी पर महीनों से जारी तनाव अब कम होता नज़र आरहा है। इसके लिए भारत ने कूटनीतिक स्तर पर कड़ी मेहनत की है। बताया जा रहा है कि पूर्वी लद्दाख में चीन के सैनिक कई जगहों पर पीछे हटे हैं।सूत्रों ने बताया कि गलवन क्षेत्र में चीन की सेना यानी पीएलए ने पैट्रोलिंग प्वाइंट 15 और हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र से ढाई किलोमीटर पीछे हटी है जबकि भारत ने अपने सैनिकों को भी कुछ पीछे हटाया है।