Home न्यूज़ UAE में लॉकडाउन की वजह से फंसे भारतीयों को किया जाएगा एअरलिफ्ट

UAE में लॉकडाउन की वजह से फंसे भारतीयों को किया जाएगा एअरलिफ्ट

नई दिल्ली। पूरे देश में लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों में फंसे वर्करों और स्टूडेंट्स को उनके घर पहुंचाने का काम इस समय तेजी से चल रहा है। इस बीच केंद्र सरकार ने दूसरे देशों में फंसे लोगों को भी अपने देश वापस लाने का फैसला किया है। सबसे पहले UAE यानी संयुक्त अरब अमीरात होगी।

7 मई को दो स्पेशल फ्लाइट्स के माध्यम से यूएई में फंसे भारतीयों को वापस लाया जाना है। आपको बता दें कि इनमें सबसे अधिक संख्या केरल के लोगों की है क्योंकि सरकार द्वारा मांगे गए आवेदन में सबसे अधिक केरल के लोगों ने अप्लाई किया था।
गल्फ न्यूज ने अपने रिपोर्ट में भारतीय राजदूत के हवाले से लिखा कि, ”मिशन ने भारत भेजे वाले वाले यात्रियों की लिस्ट एअर इंडिया को सौंप दी है। हम प्रत्येक यात्री को टिकट लेने के लिए कॉल और ई-मेल के जरिए एअर इंडिया से संपर्क करने के बारे में कह रहे हैं।

केरल से सबसे अधिक आवेदन होने की वजह से बृहस्पतिवार की पहली दो उड़ानें केरल के लिए होंगी।

राजदूत ने कहा कि आवेदकों के पते और सँख्या के आधार पर मुताबिक लगभग डेली बेसिस पर उड़ानों का संचालन किया जाएगा।

Exit mobile version