भारतीय रेलवे की शानदार पहल, ट्रेन के डिब्बे को बनाया आइसोलेशन वार्ड
नॉवल कोरोना वायरस से पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है। दुनिया के सबसे ताकतवर देश कहे जाने वाले देशों में भी अस्पतालों की कमी हो गई है।
Advertisement
इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक शानदार पहल की शुरुआत की है। भारतीय रेलवे ने ट्रेन के डिब्बे को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करने की शुरुआत की है। आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए एसी कोच का इस्तेमाल किया जाएगा। इनमें एक साइड की तीन स्लीपर सीटों में से बीच की सीट अथवा ऊपर और बीच के 2 सीटें निकालकर आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा। ताकि जरूरत पड़ने पर इन्हें अस्पताल की तरह इस्तेमाल किया जा सके।