Home उत्तर प्रदेश राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए गोरखपुर में इन रूटों का हुआ...

राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए गोरखपुर में इन रूटों का हुआ डाइवर्जन, देखें लिस्ट

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शनिवार को आगमन को लेकर शहर में यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। कई रास्तों पर डायवर्जन किया गया है तो कई पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। एसपी ट्रैफिक डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह 11 बजे से रात नौ बजे तक डायवर्जन प्रभावी रहेगा।

  • सर्किट हाउस से पैडलेगंज चौराहा, छात्रसंघ चौराहा, आंबेडकर चौराहा, शास्त्री चौराहा, घोष कंपनी चौराहे तक सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन मोहद्दीपुर चौराहा, विश्वविद्यालय चौराहा से पुराना आरटीओ कार्यालय रोड से सिटी माल के सामने से होकर गोलघर होकर शहर में प्रवेश करेंगे।
  • घोष कंपनी चौराहा से गीताप्रेस मुख्य द्वार व लालडिग्गी चौराहे तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन घोष कंपनी से थाना कोतवाली होकर नखास चौराहा होकर गुजरेंगे।
  • नखास चौराहे से किसी भी प्रकार का वाहन रेती चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे।
  • घंटाघर से कोई भी वाहन रेती चौराहे की तरफ नहीं आएगा। ये वाहन हाल्सीगंज होते हुए जाएंगे।
  • लालडिग्गी बंधा मोड़ से कोई भी वाहन (अधिकारी के अतिरिक्त) लालडिग्गी चौराहे की ओर नहीं जाएंगे।
  • साहबगंज मंडी तिराहे से कोई भी वाहन लालडिग्गी चौराहे की ओर नहीं जाएंगे।
  • गणेश टी कंपनी (साहबगंज मंडी) की दुकान से राजस्थान अतिथि (गीता प्रेस) भवन के तरफ जाने वाले मार्ग पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
  • बसंतपुर प्राथमिक विद्यालय (मदरसा चौराहा) से लालडिग्गी चौराहे के तरफ आने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन हाल्सीगंज होकर जाएंगे।
  • गीतांजलि होटल से माया टाकीज तिराहे तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
  • पैडलेगंज चौराहे से नौकायन तिराहे तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
  • गीता प्रेस से गोरखनाथ मंदिर तक घोष कंपनी चौराहा व कचहरी चौराहे की तरफ से कोई भी वाहन नहीं जाएगा। ये वाहन शास्त्री चौराहा से आंबेडकर चौक व तमकुही तिराहा होकर जाएंगे।
  • टाउनहाल तिराहे से कोई भी वाहन कचहरी चौराहे की तरफ नहीं जाएगा।
  • शास्त्री चौराहे से कोई भी वाहन कचहरी चौराहा व गोलघर की तरफ नहीं जाएगा।
  • असुरन चौराहा से कोई भी वाहन तीन पहिया/चार पहिया वाहन काली माता मंदिर की ओर नहीं जाएंगे। ये वाहन कौवाबाग, बिछिया रेलवे अंडरपास व मोहद्दीपुर होकर जाएंगे।
  • जेपी हॉस्पिटल (गोरखनाथ पुल के पास) से कोई भी कॉमर्शियल वाहन गोरखनाथ पुल की तरफ नहीं जाएगा।
  • लेबर तिराहे से कोई भी कॉमर्शियल वाहन गोरखनाथ ओवरब्रिज व धर्मशाला की ओर नहीं जाएगा।
  • बरगदवां से कोई भी रोडवेज या अन्य बड़े वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। ये वाहन नकहा क्रॉसिंग पार करके फर्टिलाईजर, स्पोर्ट्स कॉलेज व खजांची चौराहा होकर जाएंगे।
  • यातायात तिराहे से कोई भी रोडवेज व अन्य बड़े वाहन धर्मशाला व गोरखनाथ ओवरब्रिज की ओर नहीं जाएंगे। ये वाहन बिछिया अंडरपास व मोहद्दीपुर होकर जाएंगे।
  • रेलवे रोडवेज बस स्टैंड से व कचहरी बस स्टैंड से कोई भी रोडवेज बस सीधे छात्रसंघ चौराहा से पैडलेगंज मार्ग पर न जाएगी और न आएगी। ये बसें मोहद्दीपुर होकर आवागमन करेंगी।
Exit mobile version