दूसरे चरण में मोदी भी लगवाएंगे कोरोना का टीका, सभी मुख्यमंत्रियों को भी लगेगा वैक्सीन

331

नई दिल्ली। कोरोना टीकाकरण के मामले में तेजी से काम हो रहा है। लोगों में तरह तरह की अफवाहें फैलने के बाद प्रधनमंत्री के तरफ से इससे निपटने के लिए पहल किए जाने की खबर है।

Advertisement

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में टीका लगवाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण इसी साल मार्च या अप्रैल में शुरू हो सकता है।

सरकार के दो टॉप लेवल के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि फिलहाल पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने बताया, ‘पहला चरण खत्म होने के बाद अपनी बारी आने पर पीएम मोदी टीका लेंगे।

उन्होंने मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में कहा था कि “राजनेताओं को क्रम नहीं तोड़ना चाहिए और टीका तब ही लगवाना चाहिए जब उनकी बारी आएगी।”

बता दें कि 11 जनवरी को पीएम मोदी ने कोरोनो के पहले चरण को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी।