संकट की घड़ी में खुद भूखा रहकर गरीबों को भोजन करा रहे हैं रिंकू दुबे
बस्ती: खुद उपवास रह कर गरीबो के घर घर तक जाकर भोजन करा रहे बीजेपी नेता रिंकू दुबे ने कहा कि उनकी तरह समाज के सक्षम व्यक्ति निराश्रितों की करें मदद।
अब तक लॉक डाउन में उन्होंने ने 5000 गरीब परिवारों का पेट भरा है और रोज उनकी वो चिंता कर उन तक भोजन पहुंचाते है, हर दिन की सुबह उनका काम भोजन और राशन के पैकेट बनाना और पूरे दिन उसे जरूरतमंदो तक पहुंचाना है। भारत बंद की वजह से कई गरीब परिवार अपना पेट नहीं भर पा रहे और वो भूखे रहने को मजबूर हो रहे है, ऐसे में उनके लिए सहारा बनकर उन्हे भोजन और राशन पहुंचाए ताकि कोई भी गरीब भूखा न सोए।
केंद्र व राज्य सरकार के निर्देश पर 14 अप्रैल तक लॉक डाउन आदेश जारी होने के बाद लोग घरों में कैद हैं। इस कोरोना विपदा के मद्देनजर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के समाजसेवी भी कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए सतत सहयोग के लिए आगे बढ़ रहे हैं।