Home न्यूज़ गगहा हत्याकांड में आखिरकार थानेदार पर गिरी गाज, हुए लाइनहाजिर, 3 सीओ...

गगहा हत्याकांड में आखिरकार थानेदार पर गिरी गाज, हुए लाइनहाजिर, 3 सीओ भी इधर से उधर

गोरखपुर। गगहा क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों के अंदर हुए 3 बड़े हत्याकांड की गाज आखिरकार गगहा थाने के एसओ राज प्रकाश सिंह पर आज गिर गई और कप्तान ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। उनकी जगह पर गीडा थाने के प्रभारी रहे इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह को गगहा की कमान दी गई है।

आपको बता दें कि बुधवार को गगहा में डेमूशा मोड़ के पास इलेक्ट्रिक सामानों की दुकान चलाने वाले दुकानदार शंभू मौर्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी साथ ही उनके यहां काम करने वाले युवक संजय पांडेय की भी गोली लगने से मौत हो गई थी।

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने काफी रोष दिखाया था और गोरखपुर बनारस हाईवे को जाम कर कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की थी।

इसके कुछ दिन पहले ही पंचायत चुनाव के प्रत्याशी कीवी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इस मामले में भी अभी खुलासा नहीं हो पाया है। इन घटनाओं को देखते हुए जिले के नए कप्तान दिनेश कुमार पी ने गधा के थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।

वहीं दूसरी तरफ जिले में पंचायत चुनाव को देखते हुए और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन सर्किल ऑफिसरों का भी ट्रांसफर किया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक जगत राम कनौजिया को सीओ बांसगांव के पद से हटाकर सीओ ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं दूसरी तरफ पुलिस उपाधीक्षक श्याम देव को क्षेत्राधिकारी गोला के पद से हटाकर क्षेत्राधिकारी बांसगांव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार सिंह तृतीय को सीओ ट्रैफिक के पद से हटाकर सीओ गोला की जिम्मेदारी दी गई है।

Exit mobile version