गगहा हत्याकांड में आखिरकार थानेदार पर गिरी गाज, हुए लाइनहाजिर, 3 सीओ भी इधर से उधर

702

गोरखपुर। गगहा क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों के अंदर हुए 3 बड़े हत्याकांड की गाज आखिरकार गगहा थाने के एसओ राज प्रकाश सिंह पर आज गिर गई और कप्तान ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। उनकी जगह पर गीडा थाने के प्रभारी रहे इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह को गगहा की कमान दी गई है।

Advertisement

आपको बता दें कि बुधवार को गगहा में डेमूशा मोड़ के पास इलेक्ट्रिक सामानों की दुकान चलाने वाले दुकानदार शंभू मौर्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी साथ ही उनके यहां काम करने वाले युवक संजय पांडेय की भी गोली लगने से मौत हो गई थी।

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने काफी रोष दिखाया था और गोरखपुर बनारस हाईवे को जाम कर कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की थी।

इसके कुछ दिन पहले ही पंचायत चुनाव के प्रत्याशी कीवी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इस मामले में भी अभी खुलासा नहीं हो पाया है। इन घटनाओं को देखते हुए जिले के नए कप्तान दिनेश कुमार पी ने गधा के थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।

वहीं दूसरी तरफ जिले में पंचायत चुनाव को देखते हुए और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन सर्किल ऑफिसरों का भी ट्रांसफर किया गया है।