शहर में ऑटो चालक अपने निर्धारित रुट पर ही ऑटो चलाएंगे, एसपी ट्रैफिक ने चलाया अभियान

508

गोरखपुर। ऑटो चालकों की मनमानी को रोकने और आमजनमानस की सहूलियत को देखते हुए पुलिस अधीक्षक यातायात आशुतोष शुक्ल ने सभी ऑटो चालकों के रूट निर्धारित कर दिए है।

Advertisement

अब ये ऑटो चालाक अपने अलॉट किये गए रूटों पर ही अपने ऑटो चलाएंगे। अगर ऑटो चालक निर्धारित रुट को छोड़ कर किसी अन्य रुट पर ऑटो चलाते पकड़े गए तो उनके खिलाफ कार्यवाही होगी।

पुलिस अधीक्षक यातायात आशुतोष शुक्ल ने बताया है कि आज सैकड़ो ऑटो पर रुट चार्ट चिपकाया गया है।

सभी को बताया गया है कि जिस ऑटो का जो रुट निर्धारित किया गया है उसी रुट पर अपने ऑटो को चलाएंगे।

किसी अन्य रुट पर अगर ऑटो चलाया तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने बताया कि शहर के अंदर तमाम ऑटो चालक ऐसे है जिसके पास ऑटो का परमिट है लेकिन वो लोग अपने ऑटो को पूरे शहर में चलाते है जिसकी वजह से जाम की स्थिति पैदा होती है और आमजनमानस को भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है।