पत्नी के चक्कर में बेटे ने जन्म देने वाले बाप को ही पीट पीट कर मार डाला

798

संतकबीरनगर। कोतवाली क्षेत्र के बयारा गांव में बुधवार की रात पारिवारिक विवाद में बेटे ने बहू के साथ मिलकर बूढ़े बाप को लाठी से पीट पीट कर मार डाला। बृहस्पतिवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Advertisement

पीड़ित मां ने बेटे और बहू के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कराया। पुलिस आरोपी बहू को हिरातस में लेकर पूछताछ करने में जुट गई है। जबकि आरोपी बेटे की तलाश शुरू कर दी है।

बयारा गांव निवासी 60 वर्षीय रामपत चौरसिया के दो बेटे और तीन बेटियां है। छोटा बेटा विनोद दिल्ली में रहता है। जबकि तीन बेटियां, बड़ा बेटा मनोज और पत्नी घर पर रहती है।

बड़ा बेटा मनोज शादीशुदा है। पीड़िता संगीता देवी का आरोप है कि बड़ा बेटा मनोज घर में उन लोगों के साथ रहता है और अक्सर परिवार के सदस्यों के साथ गाली गलौज और मारपीट करता है।

आरोप है कि बुधवार की रात 11 बजे के करीब मनोज अपने पिता रामपत को अपशब्द कह रहा था। झगड़ा बचाने के लिए पति रामपत घर से निकल गए और पुलिया पर जाकर बैठे थे। उसी दौरान बेटा मनोज अपनी पत्नी शर्मिला के साथ वहां पहुंच गया।

आरोप है कि बेटे और बहू मिलकर उसके पति को जबरियां खींच कर घर उठा लाए और लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया।