प्रयागराज में दरोगा की मनबढई, सब्ज़ी की दुकानों को गाड़ी से रौंदा

771

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लोगों को शारीरिक दूरी का पालन करना जरूरी है। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की जिम्मेदारी पुलिस को सौंपी गई है।

Advertisement

लेकिन कुछ जगह पुलिस अपनी वर्दी की हनक में ताकत का बेजां इस्तेमाल भी कर रही है। ऐसा ही एक मामला यूपी के प्रयागराज में घूरपुर इलाके से सामने आया है। यहां दारोगा सुमित आनंद ने वर्दी के रौब में दर्जनों सब्जी की दुकानों को गाड़ी से रौंद डाला।

https://www.facebook.com/watch/?v=731612834250702

रिपोर्ट के मुताबिक, दारोगा सुमित आनंद बुधवार की शाम यमुनापार के घूरपुर बाजार में वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी बीच वह थाने की सरकारी गाड़ी लेकर अस्थाई सब्जी मंडी पहुंच गए।

सब्जी मंडी में लगी भीड़ को देखकर दरोगा ने आपा खो दिया और गाड़ी से दर्जनों सब्जी की दुकानों को रौंदना शुरू कर दिया। यह देख लोग हैरान रह गए और जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान कई सब्जी विक्रेता गाड़ी के नीचे आने से बाल-बाल बचे। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

मालूम हो कि घूरपुर बाजार में बुधवार एवं शनिवार को सब्जी मंडी लगती है। बुधवार को घूरपुर में सब्जी मंडी लगी थी। तभी शाम चार बजे दारोगा सुमित आनंद सरकारी गाड़ी से पहुंचे और दुकानदारों एवं किसानों को हटाकर उनकी सब्जियों को रौंद दिया।