दूसरे राज्य में यूपी के लोगों को यहां करना होगा आवेदन, राज्य सरकार ने जारी की ऑफिशियल वेबसाइट
लखनऊ। केंद्र सरकार से परमिशन मिलने के बाद उत्तर प्रदेश कके बाहर फंसे लोगों को यूपी में लाने की कवायद शुरू हो गई है। महारष्ट्र, हरियाणा और गुजरात से कुछ कामगारों को लाया भी गया है लेकिन अभी भी लाखों की संख्या में लोग दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं।
यहां करिए आवेदन
ऐसे में यूपी सरकार ने इन लोगों के लिए www.jansunwai.up.nic.in वेबसाइट जारी करते हुए आवेदन करने को कहा है। इस वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करने पर आपको सभी जरूरी जानकारियां देनी होंगी। यह सुविधा मंगलवार 5 मई को दोपहर से जनसुनवाई पोर्टल के एण्ड्राइड एप पर भी उपलब्ध हो जाएगी। उसके बाद सरकार लिस्ट बनाकर उन आपके जिले से आपको निकालेगी। लाखों की संख्या में लोगों के दूसरे राज्यों में फंसे होने के कारण सभी को निकालने में थोड़ी देरी हो सकती है इसलिए आपको अपनी बारी का इंतजार करना होगा।
देनी होगी ये सभी जानकारी
आवेदक को अपना नाम, उम्र, यात्री की श्रेणी, मोबाइल नम्बर, पहचान पत्र एवं संख्या, परिवार के साथ यात्रा करने के बारे में, यात्रा का तरीका बताना होगा। आवेदक अथवा परिवार के किसी अन्य सदस्य को सर्दी-खांसी या बुखार या संबंधित लक्षण, आवेदक-परिवार हाल के दिनों में 14 दिन के लिए क्वारण्टीन किया गया अथवा नहीं, यदि हां तो कब से कब तक, आवेदक का वर्तमान पता, उत्तर प्रदेश में जिस पते पर आवेदक जाना चाहता है। उक्त पते के सम्पर्क व्यक्ति का नाम व उसका मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराना होगा।