पंचायत चुनाव टालने के लिए बीजेपी के विधायक ने योगी को लिखा पत्र, कहा जान जरूरी है
लखनऊ। कोरोना के बढ़ते मामले को देखकर पंचायत चुनाव टालने की कवायद तेज हो गई है। सुप्रीम कोर्ट तक मामला पहुँच चुका है।
वहीं बांदा सदर से विधायक प्रकाश द्विवेदी ने मुख्यमंत्री से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आगे बढ़ाए जाने की मांग की है। विधायक के मुताबिक, जनपद में काफी तेजी से कोविड-19 संक्रमण बढ़ रहा है। उन्होंने वीकेंड कफ्र्यू में पत्र मुख्यमंत्री को भेजा था।
विधायक ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में बताया कि वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण की व्यापकता सभी क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही है। काफी तेजी और बढ़े पैमाने पर जनपद के लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। थोड़ी सी भी लापरवाही जान के खतरे का कारण बन रही है।