पंचायत चुनाव टालने के लिए बीजेपी के विधायक ने योगी को लिखा पत्र, कहा जान जरूरी है

503

लखनऊ। कोरोना के बढ़ते मामले को देखकर पंचायत चुनाव टालने की कवायद तेज हो गई है। सुप्रीम कोर्ट तक मामला पहुँच चुका है।

Advertisement

वहीं बांदा सदर से विधायक प्रकाश द्विवेदी ने मुख्यमंत्री से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आगे बढ़ाए जाने की मांग की है। विधायक के मुताबिक, जनपद में काफी तेजी से कोविड-19 संक्रमण बढ़ रहा है। उन्होंने वीकेंड कफ्र्यू में पत्र मुख्यमंत्री को भेजा था।

विधायक ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में बताया कि वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण की व्यापकता सभी क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही है। काफी तेजी और बढ़े पैमाने पर जनपद के लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। थोड़ी सी भी लापरवाही जान के खतरे का कारण बन रही है।

जनमानस में दहशत का वातावरण है। कहा कि इस समय त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो रहे हैं। दो चरण अभी शेष हैं। प्रत्याशी दिन-रात प्रचार में समर्थकों सहित गांवों के अंदर व बाहर गांव-गांव भ्रमण कर रहे हैं।

इससे सामाजिक दूरी पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है।

वर्तमान में जनपद की स्थिति संक्रमण से भयावह हो चुकी है। जनहित में कोरोना के इस विकराल रूप को देखते हुए पंचातय चुनाव तत्काल आगे बढ़ाए जाने की आवश्यकता है।