लॉकडाउन में जंगल सिकरी के राजेश यादव ने शुरू की है बड़ी मुहिम, मुसहरों को पहुंचा रहे खाना
गोरखपुर। पूरे विश्व में कोरोना के वजह से तमाम तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं। हमारे देश में भी 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में रोज कमा कर खाने वालों के लिए रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है।
शुरू के कुछ दिनों में तो ऐसे लोगों के पास जो जमा पूंजी थी उससे किसी तरह गुजर बसर हुआ। लेकिन जैसे जैसे दिन बीतते जा जा रहे हैं वैसे वैसे लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।ऐसे में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग सामने आकर मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं। इसी तरह की एक मिसाल पेश कर रहे हैं खोराबार क्षेत्र के जंगल सिकरी के राजेश यादव।आपको बता दें कि जंगल सिकरी के पास ही एक मूसहर बस्ती भी है। जहां पर रोजी रोजगार के कोई स्थाई साधन उपलब्ध नहीं है। ऐसे में लॉकडाउन में इनकी स्थिति काफी बुरी हो गई है।
राजेश यादव के नेतृत्व में जंगल सिकरी के कुछ लोगों ने मिलकर एक पहल शुरू की है। जिसमें वे लोग मुसहर बस्ती के साथ ही जंगल सिकरी, बिनटोलियां आदि क्षेत्रों में जाकर रोजमर्रा के लिए जरूरी वस्तुएं पहुंचा रहे हैं।