लॉकडाउन में आपके बच्चों के लिए NCERT की किताबें यहां मुफ्त मिलेंगी

1343

नई दिल्ली। लॉकडाउन के बीच घरों में बैठे बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई तो शुरू गई है, लेकिन स्कूल और बाजार सब बंद होने से उनके सामने किताबों के न मिलने की एक बड़ी दिक्कत थी।

Advertisement

एनसीइआरटी ने स्कूली बच्चों की अब इस दिक्कत को भी दूर कर दिया है। उन्हें सारी किताबें अब घर बैठे आनलाइन मिल जाएगी। एनसीइआरटी ने इसे लेकर ई-बुक्स डैश एनसीईआरटी ( http://ncert.nic.in/ebooks.html ) नाम से एक पोर्टल जारी किया है।

खास बात यह है कि इस पोर्टल पर कक्षा एक से लेकर बारहवीं तक के सभी विषयों की चालू सत्र की नई किताबें क्यूआर कोड के साथ उपलब्ध है। जिसे छात्र एक साथ भी डाउनलोड कर सकता है। या फिर वह एक-एक चैप्टर भी डाउनलोड कर सकता है।

लॉकडाउन में यहां फ्री मिलेगी NCERT की किताबें, सरकार ने की व्यवस्था

सभी चैप्टर का भी क्यूआर कोड दिया गया है। इसके साथ ही सभी राज्यों और संघ शासित क्षेत्रों के लिए तैयार की गई एनसीईआरटी की किताबों को भी इस पोर्टल के जरिए आनलाइन किया गया है।