गोरखपुर में दिल्ली से आरहे मजदूरों की हो रही जांच, स्टंप लगाकर कर रहे रवाना
गोरखपुर। पूरे देश में लोन डाउन की स्थिति के बाद प्रवासी मजदूरों के घर लौटने का सिलसिला शुरू हो चुका है। लॉक डाउन की परवाह ना करते हुए यह मजदूर पैदल ही अपने घरों के लिए निकल पड़ रहे हैं। ऐसे में सरकार के लिए इस समस्या से डील कर पाना काफी मुश्किल साबित हो रहा है।
Advertisement
सरकार बार-बार यह कह रही है कि आप लोग जहां है वही रूके, आपके खाने और रहने की व्यवस्था की जाएगी लेकिन प्रवासी मजदूर मजदूरों को इस पर यकीन नहीं है।
वह किसी भी हाल में अपने घर जाना चाहते हैं इसलिए गोरखपुर जिला प्रशासन ने यह तय किया है कि गोरखपुर में आने वाले सभी प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग की जाएगी और सामान्य स्थिति होने पर ही उन्हें उनके गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा।