किसानों के सामने झुकी सरकार, कुछ मांगो को स्वीकार करने की तैयारी
किसानों की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह मंत्रिमंडल के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल शामिल हुए. शनिवार को किसान संगठनों के साथ पांचवें की दौर की बैठक से पहले ये मीटिंग हुई.
पीएम मोदी के साथ किसान आंदोलन के मसले पर अमित शाह, राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल की यह बैठक करीब दो घंटे चली. बैठक में शामिल होने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी पीएम आवास पर पहुंचे थे.
कुछ संशोधन की पेशकश की संभावना