फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने बैंक में लिया एंट्री और 30 लाख लेकर हो गए फुर्र..

464

उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं इसका अंदाजा आप आज बस्ती में हुए घटना से लगा सकते हैं।बस्ती के आईसीआईसीआई बैंक में बदमाशों ने फिल्मी इस्टाइल में डकैती की और फरार हो गए। 30 लाख रुपये की लूट की खबर सुनते ही पुलिस के हाथ पाँव फूल गए।अभी तक इस मामले में स्थानीय पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है। जिससे पूरे जनपद में पुलिस की किरकिरी बनी हुई है। घटना आज दोपहर की है।आम दिनों की भांति बैंक के रोजमर्रा के काम निपटाए जा रहे थे।तभी तीन बाइक सवार बदमाश अपनी गाड़ी बाहर खड़ा कर असलहा लहराते हुए बैंक में घुस गए।कर्मचारियों व ग्राहकों को जान-माल की धमकी देते हुए हाथ ऊपर करने को कहा।बैंक परिसर में मौजूद लोग भय वश मजबूर हो उनका कहा मानने को विवश थे।कैशियर की कनपटी पर तमंचा सटाकर इत्मीनान से लोटरों ने रुपये 30 लाख बैग में भरकर आसानी से चम्पत हो गए।

Advertisement

जैसे ही लूट की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर आईजी आशुतोष कुमार, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा पहुंच गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। घटना के 1 घंटे के अंदर ही एडीजी जोन गोरखपुर दावा शेरपा घटनास्थल पहुंच गए। दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से शहर में सनसनी मची हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी तक 30 लाख के लूट की पुष्टि हुई है। बैंक खातों के मिलान किया जा रहा है।