गोरखपुर में आज होगा मां लक्ष्मी की प्रतिमाओं का विसर्जन, प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद

303

गोरखपुर में दीपावली के अवसर पर स्थापित मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। प्रतिमा-विसर्जन मार्ग पर जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। सुरक्षा की दृष्टिकोण से शहर को 10 जोन और 30 सेक्टर में बांटा गया है। विसर्जन रूट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। विसर्जन स्थल पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी।

Advertisement

कोविड संक्रमण कम होने के बाद इस साल जिले में 1400 स्थानों पर देवी लक्ष्मी व विघ्नहर्ता भगवान गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है। शनिवार की सुबह से इन प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हो जाएगा। प्रतिमा विसर्जन के लिए जाते समय किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसको लेकर जगह-जगह पुलिस की तैनाती की गई है।