अवैध खनन : छोटी गंडक से बालू निकाल रही 11 नावें जेसीबी से तोड़ी गईं

519

महराजगंज। लॉकडॉउन में ढील के साथ शुरू हुए अवैध खनन के खिलाफ पुलिस व प्रशासन बेहद सख्त रुख अख्तियार किया।

Advertisement

महराजगंज व कुशीनगर के बार्डर पर बहने वाली गंडक नदी के बिराईचा बिराईची घाट पर एसडीएम सदर आरबी सिंह, सीओ सदर देवेन्द्र कुमार और घुघली थाना के इंस्पेक्टर धनबीर सिंह व फोर्स लेकर पहुंचे।

फोर्स देख कर बालू निकाल रहे लोग फरार हो गए। प्रशासन ने नाव पर लोड किए गए बालू को नदी में गिरवा दिया। इसके बाद जेसीबी बुलाकर सभी 11 नावों को तोडवा दिया।

पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की टीम ने अवैध बालू खनन के खिलाफ पूरी रणनीति के साथ दबिश दी। इस अवसर पर कुशीनगर के खनन अधिकारी व पुलिस प्रशासन के लोग भी मौजूद रहे।