अवैध खनन : छोटी गंडक से बालू निकाल रही 11 नावें जेसीबी से तोड़ी गईं
महराजगंज। लॉकडॉउन में ढील के साथ शुरू हुए अवैध खनन के खिलाफ पुलिस व प्रशासन बेहद सख्त रुख अख्तियार किया।
Advertisement
महराजगंज व कुशीनगर के बार्डर पर बहने वाली गंडक नदी के बिराईचा बिराईची घाट पर एसडीएम सदर आरबी सिंह, सीओ सदर देवेन्द्र कुमार और घुघली थाना के इंस्पेक्टर धनबीर सिंह व फोर्स लेकर पहुंचे।