रहना है स्वस्थ तो आइये ‛खाकसंग’
गोरखपुर। खाकसंग कोई संस्था नही बल्कि एक परिवार है, जिसमे आने वाला हर वह व्यक्ति जो किसी गम्भीर बीमारी से जूझ रहा हो इस परिवार का सदस्य बन जाता है। आज हर व्यक्ति किसी न किसी गम्भीर बीमारी से जूझ रहा है। तमाम कोशिशों के बावजूद भी बीमारी से निजात नही मिल पाता है, लेकिन एक बार खागसँग में आ गए तो गम्भीर से गम्भीर बीमारी कुछ दिनों में समाप्त हो जायेगी। यह एक निशुल्क थेरेपी है जिसका लाभ आज जिले के सैकड़ो लोग लेने के लिए यहाँ आ रहे हैं। ये कहना है खागसंग के संचालक डॉ0 अमिन का।
आपको बता दें कि खागसंग एक हेल्थ केयर सेंटर है जहाँ लो लेवल लेज़र थेरेपी, चैम्प बीम, खागसँग वेव जो की सबसे आधुनिक थेरेपी मशीनों में से एक है, लेज़र क्वीन लेज़र क्वीन को शरीर पर लो लेवल लेज़र फेडोलाइट का अधिकतम हीलिंग प्रभाव पहुंचाने के लिए प्रयोग किया जाता है।