अगर आप भी AC चलाते हैं तो सरकार ने जारी की आपके लिए गाइडलाइन

555

कोरोना संकट (Coronavirus) के बीच देश में गर्मी का मौसम भी आ गया है. इस बीच लोगों ने घरों में एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है. ऐसे में AC चलाते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

Advertisement

केंद्र सरकार ने इसको लेकर गाइडलाइन जारी की है. सरकार का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच घर AC का तापमान 24-30 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच होना चाहिए. साथ ही सरकार ने कहा है कि ह्यूमिडिटी (नमी) की मात्रा 40-70 फीसदी के बीच होनी चाहिए.

ये गाइडलाइन इंडियन सोसायटी ऑफ हीटिंग रेफ्रिजरेटिंग एंड एयर कंडीशनर इंजीनियर्स (ISHRAE) ने तैयार की है. इसके बाद केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) ने जारी की है.

तैयार किए गए दस्तावेजों के अनुसार, कमरे में एयर कंडीशनर चलाते समय खिड़कियां थोड़ी खुली होनी चाहिए. जिससे बाहर की फ्रेश हवा कमरे में आ सके.शुष्क क्लाइमेट (Dry Climates) में नमी 40 प्रतिशत से नीचे नहीं होनी चाहिए. कमरे में रखे पैन से वाष्पीकरण होने पर नमी 40 प्रतिशत से कम हो जाएगी.

सलाह दी गई है कि अगर कमरे का AC नहीं भी चल रहा हो तो कमरे में वेंटिलेशन जरूर होना चाहिए. दस्तावेजों में कहा गया है कि पंखा चलाते समय भी खिड़कियां थोड़ी खुली होनी चाहिए. अगर कमरे में एग्जौस्ट फैन लगा है तो वेंटिलेशन के लिए उसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए.