ICSC बोर्ड : सृष्टि राय ने 94.6% नंबर ला कर गोरखपुर का नाम रोशन किया

1176

बासगाव /कौड़ीराम।
सीआईएससीई बोर्ड के परिणाम घोषित होने में जहां फिर लडकीयों ने फिर बाज़ी मारी वहीं हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा मे आरपीएम अकादमी कौड़ीराम की छात्रा सृष्टि राय ने 94•6% प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार के साथ साथ क्षेत्र का भी मान बढ़ाया है । कौड़ीराम के धस्का निवासी रमेश राय कौडीरम में एक छोटी सी दुकान चला कर अपना परिवार चलाते हैं । रमेश राय की पुत्री सृष्टि ने सोमवार की दोपहर में घोषित परीक्षा परिणाम में यह उपलब्धि हासिल की । सृष्टि की सफलता पर विद्यालय, परिवार वालों क्षेत्र के लोगों का भी सम्मान बढ़ा । सृष्टि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता, पिता और गुरुजनों को दिया है सृष्टि ने कहा कि वह बड़ी होकर डाक्टर बनना चाहती है ।

Advertisement