Home अजब गजब लॉकडाउन में पत्नियों को घुमाने नहीं ले जा पाए पति, अब हो...

लॉकडाउन में पत्नियों को घुमाने नहीं ले जा पाए पति, अब हो रही लड़ाईयां

कोरोना ने पूरे विश्व का परेशानी में डाल दिया है। दुनिया भर के कारोबार चौपट है।

करोड़ों लोग बेरोजगार हुए हैं और लाखों लोगों ने अपनी जान गवाई है। लेकिन अब यही कोरोना परिवार के सुख शांति में एक अलग तरीके से दखल दे रहा है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन से लेकर भारत सरकार तक अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकलने व सुरक्षित शारीरिक दूरी रखने की अपीलें कर रहे हैैं।

लेकिन बेचारे पतियों के खिलाफ घरेलू हिंसा के मामले बढ़ गए हैं।

इसकी वजह यह सामने आई है कि पति अपनी पत्नियों को कोरोना काल में कहीं घूमाने नहीं ले जा रहे हैं। कई मामले तो तलाक तक पहुंच गए हैं।

वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन में घूमने ना जाने की वजह से कई कपल्स के ब्रेकअप भी हुए हैं।

गोरखपुर की सान्या और और उसके बॉयफ्रेंड लंबे समय से रिलेशन में थे। दोनों एक दूसरे से मिलते जुलते रहते थे और अक्सर एक साथ घूमने जाया करते थे।

लेकिन लॉकडाउन में घूमना तो दूर मिलना जुलना भी बंद हो गया।

जब लॉकडाउन में थोड़ी ढील हुई तो सान्या ने अपने बॉयफ्रेंड से बाहर घूमने जाने की बात कही।

लेकिन लॉकडाउन और कारोबार चौपट होने की वजह से उसके बॉयफ्रेंड ने घूमने जाने से मना कर दिया।

कई दिनों तक इस बात पर दोनों की खटपट होती रही। और आखिरकार उन दोनों का ब्रेकअप हो गया।

गुजरात में भी ऐसे दर्जनों मामले दर्ज किए जा रहे हैं, जहां छोटी-छोटी बातों पर झगड़े हो रहे हैं और रोजाना सरकार के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज की जा रही है।

कारोबार चौपट पर घूमने जाने की जिद अहमदाबाद की पॉश कालोनी में रहने वाले एक व्यक्ति की ज्वेलरी शॉप है।

उनकी पत्नी ने सरकारी हेल्पलाइन पर शिकायत की कि उनके पति ने उन पर हाथ उठाया है।

निगम ने हेल्पलाइन के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए कहा कि लॉकडाउन की वजह से उनका कारोबार चौपट हो गया था।

ऐसे में उन्हें दिवाली से उम्मीद थी कि कुछ कमाई होगी और राहत मिलेगी।

लेकिन पत्नी जिद पर अड़ी रही कि उसे हर हाल में घूमने जाना है और इस जिद के चलते पत्नी आधी रात में झगड़ा करने लगी, जिससे मैं परेशान हो गया था।

हनीमून पर नहीं ले गया तो रूठकर मायके चली गई

इसनपुर में रहने वाली माना पटेल की शादी फरवरी में हुई थी। माना का पति एक आईटी कंपनी में नौकरी कर रहा था, पति की नई नौकरी लगी थी।

लॉकडाउन के चक्कर में पति की सैलरी कट कर आ रही थी। दोनों शादी के बाद कहीं घूमने नहीं जा पाए थे, माना घूमने जाना चाहती थी लेकिन उसका पति पैसे ना होने का बहाना देकर टाल दिया करता था।

बाद में पत्नी को लगने लगा कि उसका पति बहाने मार रहा है और उसे लेकर नहीं जाना चाह रहा है।

इसके बाद दोनों के बीच झगड़े बढ़ने लगे और पत्नी मायके चली गई और तलाक की मांग करने लगी। इस मामले में वकील समाधान का प्रयास कर रहे हैं।

पति के विदेश ना ले जाने के कारण बढ़ा झगड़ा अति समृद्ध परिवार के पार्थ वासवड़ा और उनकी पत्नी

के बीच लंबे समय से विदेश जाने को लेकर झगड़े चल रहे थे।

गर्मी में कोरोना संक्रमण की वजह से हवाई यात्रा बंद कर दी गई थीं, जिसके बाद उन दोनों का अंडमान द्वीप जाने का कार्यक्रम रद्द हो गया था।

इसके बाद पार्थ ने अपनी पत्नी से वादा किया कि वो दिवाली की छुट्टी पर उसे हर हाल में विदेश घुमाने ले जाएगा लेकिन फ्लाइट शुरू नहीं होने से बुकिंग नहीं हुई तो झगड़ा फिर बढ़ गया।

पार्थ की पत्नी ने हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करवा दी। अब दोनों के परिजन समाधान की कोशिश कर रहे हैं।

Exit mobile version