अवैध गोदाम पर छापेमारी में सैकड़ों बोरी सफेद मटर बरामद

830

महाराजगंज जिले के ठूठीबारी कोतवाली पुलिस व 22 वाहिनी एसएसबी ठूठीबारी की सयुंक्त टीम ने लगातार दूसरे दिन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा रमगढ़वा के टोला नौडियहवा स्थित अवैध गोदाम पर छापेमारी कर तस्करी के सैकड़ो बोरी विदेशी सफेद मटर बरामद किया है।

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी व पुलिस की सयुंक्त टीम ने बताया की मुखबिर की सूचना के आधार पर नौतनवा एसडीएम जसधीर सिंह व एसएसबी उप कमांडेंट मनोज सनवाल व ए. के. तिवारी की मौजूदगी में उक्त गोदाम से सैकड़ो बोरी तस्करी के विदेशी सफेद मटर बरामद हुआ। बरामद माल को कब्जे में लेकर सयुंक्त टीम अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।

इस टीम में ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण प्रसाद, एसआई अजित कुमार, एसएसबी एएसआई अंगचुक दोर्जे सहित अन्य एसएसबी के जवान व कांस्टेबल मौजूद रहे।

रिपोर्ट: शेषमणि पांडेय