ऑटो और बाइक में हुआ भीषण टक्कर, घायल युवक मेडिकल कॉलेज में भर्ती..

392

गोरखपुर।

Advertisement

गोरखपुर के गुलरिया थाना क्षेत्र में कुछ देर पहले एक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक युवक को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला गुलरिया थाना क्षेत्र का है जहां ग्राम एकला नम्बर 2 टोला हतवा का निवासी सुरेंद्र कुमार सड़क हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गया।

मिली सूचना के अनुसार सुरेंद्र घर से सरैया की ओर जा रहा था तभी दूसरी तरफ से आ रही ऑटो से टक्कर हो गया। टक्कर इतना भीषण था कि मौके पर ही सुरेन्द्र का हाथ टूट गया।

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पुलिस ने सुरेन्द्र को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार चल रहा है।