Home न्यूज़ होम क्वॉरेंटाइन हुए लोग बाहर घूम रहे थे, डीएम ने पकड़ लिया...

होम क्वॉरेंटाइन हुए लोग बाहर घूम रहे थे, डीएम ने पकड़ लिया FIR दर्ज

महराजगंज। घुघली थाना क्षेत्र के रामपुर बरडीहा ग्राम सभा में बाहर से आए प्रवासी मजदूर होम कोरेन्टीन का माखौल उड़ाते हुए ग्राम सभा में घूम रहे थे। इसकी खबर समाचार चैनलों ने प्रमुखता से चलाई थी। इस खबर का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डाक्टर उज्ज्वल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान गांव पहुंच गए। वहां उन्होंने घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर बल्डिहा स्थित आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सात प्रवासी आश्रय स्थल छोड़ गांव में घूमते मिले। सभी के विरुद्ध धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया है। साथ ही साथ सभी को महराजगंज स्थित समेकित विद्यालय भेज दिया गया ।

मिली जानकारी के मुताबिक डीएम एसपी के निरीक्षण के दौरान विक्रांत, अच्छेलाल, विजय प्रताप सिंह, सोनू , विशाल, कासिम तथा सीताराम को ग्राम पंचायत रामपुर बल्डिहा स्थित आश्रय पर क्वारंटीन किया गया था।

मगर निरीक्षण के दौरान सभी सातों प्रवासी गांव में घूमते पाए गए। जिनके विरूद्ध घुघली पुलिस ने धारा 188 व 3 उत्तर प्रदेश महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है । डीएम के निर्देश पर सभी को महराजगंज समेकित विद्यालय भेज दिया गया है।

Exit mobile version