गगहा के सेमरी का प्राथमिक विद्यालय हुआ हाईटेक

481

हाटाबाजार। गगहा विकास खण्ड के अन्तर्गत आने वाला ग्रामपंचायत सेमरी का पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की बौद्धिक व तार्किक क्षमता बढ़ाने और बच्चों को पढ़ाई में ध्यान आकर्षित करने और आधुनिक तकनीक से रूबरू कराने के उद्देश्य से स्मार्ट क्लास की शुरुआत शनिवार को किया गया है इसका शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार सिंह ने फीता काट कर किया ।खण्ड शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार सिंह ने सम्बोधन कर कहा कि प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चे विषय वस्तु को वीडियो, पिक्चर्स और ग्राफिक्स के माध्यम से आसानी से समझ सकेंगे।वर्तमान सत्र की किताबों पर QR कोड लगाया गया है,इसे स्कैन कर श्रव्य-दृश्य सामग्रियों के माध्यम से पाठ को सुरुचिपूर्ण व प्रभावी बनाते हुए बच्चों को सरलता से समझाने के लिये ‘स्मार्ट क्लास’ मील का पत्थर साबित होगा।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गोरखपुर की प्रेरणा से विद्यालय के अध्यापक एक वर्ष पूर्व विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों से वादा किया था आज सभी अध्यापकों के सहयोग से बच्चों से किया गया वादा पूरा करते हुए अपने विद्यालय में शनिवार से ‘स्मार्ट क्लास’ की शुरूआत किया। विद्यालय के अध्यापक सभी बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु पूर्णरूप से समर्पित है।वही विद्यालय मेंप्रार्थना व अन्य विद्यालयी गतिविधियों में ‘ध्वनि विस्तारक यंत्र’ का प्रयोग;होता है । विद्यालय के विभिन्न क्रिया-कलापों की जानकारी अभिभावकों को समय-समय दिया जाता हैं। अध्यापकों के द्वारा विद्यालय परिसर को सुंदर, आकर्षक व स्वच्छ बनाये रखने का सराहनीय प्रयास हमेशा किया जाता है जो क्षेत्र अन्य विद्यालयों में पढाने वाले अध्यापकों के लिए नजीर है।वही विद्यालय में बच्चों की स्वभाविक रुचि को ध्यान में रखते हुए ‘खेल-खेल में शिक्षा’ प्रदान करने का भरपूर प्रयास अध्यापकों द्वारा किया जा रहा है। बच्चों के शारीरिक विकास के लिए पीटी, योगाभ्यास व विभिन्न खेलों का आयोजन होता है। राष्ट्रीय पर्व,महापुरुषों की जयंती व शहीद दिवस पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम आयोजित में बच्चे बढ़-चढ़ हिस्सा लेते हैं । कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सदन तिवारी ने तथा संचालन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई गगहा के मंत्री श्रीसदिक अली ने किया।कार्यक्रम के अन्त मे विद्यायल के बच्चों मे जूता-मोजा भी वितरित किया गया ।इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष संजय सिंह, समयथान भीटी के संकुल प्रभारी श्री महेंद्र सिंह,सहायक अध्यापक प्रभुदयाल, पंकज कुमार गुप्ता, गुलाब ,पूर्व प्रधान प्रतिनिधि योगेंद्र गुप्ता, सहित अभिभावक उपस्थित रहे।

Advertisement