हैदराबाद। तेलंगाना हाईकोर्ट ने हैदराबाद एनकाउंटर का संज्ञान ले लिया है. साथ ही पुलिस को एनकाउंटर में मारे गए आरोपियों के शवों को सोमवार रात 8 बजे तक सुरक्षित रखने का आदेश दिया है. इस एनकाउंटर के खिलाफ दायर रिट पीटिशन पर हाईकोर्ट सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे सुनवाई करेगा.
वहीँ एनकाउंटर में मारे गए दिशा गैंगरेप और हत्याकांड के आरोपियों के परिजन मीडिया के सामने आ रहे हैं और पुलिस एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं. दिशा गैंगरेप के आरोपी चिंताकुंटा चेन्नाकेशवुलु की पत्नी रेनुका के बाद अब आरोपी जोलू शिवा के पिता सामने आए हैं और एनकाउंटर पर सवाल उठाया है.
पुलिस एनकाउंटर में मारे गए आरोपी जोलू के पिता ने कहा, ‘हो सकता है कि उसने अपराध किया हो, लेकिन उसका ऐसे खात्मा नहीं होना चाहिए. कई लोगों ने रेप और हत्या को अंजाम दिया, लेकिन उनको इस तरह से नहीं मारा गया.’