दिल्ली। शु्क्रवार को राजधानी दिल्ली में पुलिस ने आतंकी घटना की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया।
पुलिस की स्पेशल सेल ने धौलाकुआं से एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। आतंकी के पास से विस्फोटक बरामद हुआ है। वहीं, आतंकी के दो साथी भागने में कामयाब हो गए।
गिरफ्तार आतंकी की पहचान अब्दुल युसुफ के रूप में हुई है। उसके पास पिस्टल और दो आईईडी बरामद हुई हैं।
आतंकी यूपी के बलरामपुर का रहने वाला है। पता चला है कि वह लखनऊ में भी काफी दिन तक रहा है।
माना जा रहा है कि आतंकी का संबंध इस्लामिक स्टेट्स ऑफ सीरिया एंड इराक (आइएसआइएस) से है। वह इस आतंकी संगठन का ऑपरेटिव है।
पकड़े गए आतंकी को ध्यान में रखते हुए उसके साथियों की भी तलाश तेज हो गई। तलाशी अभियान में दिल्ली पुलिस के अलावा यूपी एटीएस की टीम भी है।
आतंकी पकड़े के बाद सर्च ऑपरेशन आज शनिवार को भी जारी है। सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली बॉर्डर पर विशेष चेकिंग की जा रही है। इनमें चौपहिया वाहनों की चेकिंग विशेष तौर पर की जा रही है।
शनिवार सुबह से ही नोएडा और गाजियाबाद बॉर्डर पर भी पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। दिल्ली से नोएडा की ओर आने वाली सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
वहीं प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत अयोध्या में भी चप्पे-चप्पे पर चेकिंग जारी है।