गांजा कारोबारियों के हौसले हुए पस्त, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा पूरे एक्शन में

403

बस्ती। बस्ती जनपद मे मध्य प्रदेश से गांजा की तस्करी करके लाने वाले अंतरजनपदीय तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा। स्वॉट टीम ने कलवारी पुलिस के साथ तस्कर के कब्जे से 10 किलोग्राम गांजा बरामद किया। गांजा की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि देश के अलग अलग राज्यों से चोरी छिपे गांजा बस्ती पहुंचता है जिसे पूर्वांचल के अन्य राज्यो में तस्करो के हाथो बेच दिया जाता है। ऐसी ही गांजे की एक खेप जब बस्ती पहुंची तो पहले से घात लगाए पुलिस टीम ने इस गैंग को पकड़ लिया जिनके पास से लाखो के कई किलो गांजा बरामद हो गए।

Advertisement

एसपी हेमराज मीणा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि टांडा पुल के पास धोबहट गांव राजेश सोनकर को पकड़ा गया है। उचवा मोहल्ला थाना पुरानी बस्ती निवासी और गांजा तस्कर राजेश ने पुलिस को बताया कि मादक पदार्थ जनपद अंबेडकरनगर के इलफातगंज से खरीदकर ले आता है, जिसे जनपद फैजाबाद, गोंडा, बस्ती आदि में थोक व फुटकर बेच दिया करता है।

अभियुक्त राजेश गोंडा जिले के नवाबगंज थाने में वर्ष 2015, 2017 और 2019 में गांजा तस्करी के आरोप में जेल भेजा जा चुका है। इसके अलावा पुरानी बस्ती और कलवारी थाने में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। जेल से छूटने के बाद राजेश ने फिर गांजे का व्यापार शुरू कर दिया, और इस बार फिर पुलिस ने गांजा बेचने के आरोप में जेल से छूटे राजेश को दोबारा गांजे में ही जेल भेज दिया।

रिपोर्ट: दिलीप पांडेय