गोरखपुर। एक तरफ जहां देश करोना महामारी से जूझ रहा है वहीं लॉकडाउन की वजह से लोगो का जीवन यापन करना मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे हालात में गोरखपुर जिले में रोज कमाने-खाने वाले लोगो के लिए मुश्किल बढ़ गयी है।
ऐसे लोगों की मदद के लिए हेल्प कम्युनिस्ट ज़रूरी राशन आदि पहुंचाने का काम कर रही है।ये युवा अपनी बचाई पॉकेट मनी और दोस्तों की मदद से शुरू किये इस काम से बेसहारों को पहुंचा कर इंसानियत कि मिसाल पेश कर रहे हैं ।
इस मौके पर हेल्प कम्युनिटी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जा कर दाल, चावल, तेल, नमक जैसे रोजाना की ज़रूरी समान लोगो तक उपलब्ध करवा रही है।
देश भर में लॉकडॉउन हो जाने के बाद से रोज़ हेल्प कम्युनिटी अपने स्वयं साधन से लगातार लोगो तक मदद पहुंचाने की मुहिम में जुड़ी हुई है।
वहीं रमजान के आखिरी शुक्रवार 22 मई को हेल्प कम्युनिटी ने ईद को मद्देनजर सेवई आदि का भी वितरण गरीब बेसहारा वर्ग के लोगों को किया । इस मौके पर नेहाल राईन, ज़ुबैर खान, सैयद अफ़राज करीम, फरीद खान, शारीक अहमद, नावेद सिद्दकी वा अन्य सक्रिय सदस्य मौजूद रहे ।