गोरखपुर में 24 को भारी बारिश की चेतावनी, गरज के साथ पड़ सकते हैं ओले
गोरखपुर। पूरा देश जिस जिस अम्फान तूफान के चर्चे हैं वो अम्फान गोरखपुर में कुछ खास असर नहीं दिखायेगा।इस तूफान का असर ज्यादा से ज्यादा बिहार तक ही सीमित रहेगा और यह असम होते हुए मेघालय की ओर से चला जाएगा।
हालांकि गोराखपुर के तापमान में जरूर गिरावट हो सकती है। वहीं दूसरी तरफ 22 मई एक सिस्टम सक्रिय होने से 24 मई को पूरे पूर्वी उत्तर भारत में गरज के साथ बारिश की संभावना है।
बुधवार को बंगाल की खाड़ी से उठने वाला चक्रवाती तूफान पश्चिम बंगाल, उत्तरी उड़ीसा, झारखंड, बिहार होते हुए असम और मेघालय की ओर चला जाएगा। इस वजह से इसका असर गोरखपुर समेत पूर्वांचल में नहीं होगा।