प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरुवा में हुआ स्वास्थ्य मेले का आयोजन

601

गोरखपुर। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा मुख्यमंत्री आरोग्य स्वस्थ मेले का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरुवा में किया गया।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरुवा व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरुवा अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र माल्हनपर व ढ़ेबरा में कुल 151 मरीजो का निःशुल्क इलाज किया गया।तथा मरीजों की जांच कर उन्हें दवा वितरित की गई।

Advertisement

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि खजनी के भाजपा विधायक सन्त प्रसाद ने कहा कि सूबे के मुखिया मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। केंद्र व प्रदेश की सरकार ने आम जनता के लिए आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं को लागू किया है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ जेपी तिवारी ने कहा कि जननी सुरक्षा योजना व मातृ बंधन योजना का लाभ अगर किसी लाभार्थी को नहीं मिल पाया है तो अति शीघ्र व अपना फार्म भरकर जमा कर दे।उन्होंने आशाओं व एनएम को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं में लापरवाही अक्षम्य होगी।

इसके पूर्व स्वास्थ्य मेले का उदघाट्न खजनी के भाजपा विधायक संत प्रसाद ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित चंद पांडेय,वेद प्रकाश सिंह,गणेश शंकर शुक्ल,नीरज दूबे सहित कई लोग मौजूद थे।