स्वास्थ्य विभाग की दूसरे दिन छापेमारी में एक अस्पताल सील, मुकदमा दर्ज

465

स्वास्थ्य विभाग के कार्रवाई से क्षेत्र में सनसनी

Advertisement

महाराजगंज। महाराजगंज जिले में अवैध रूप से बिना पंजीकरण चलने वाले हॉस्पिटल, पैथालॉजी व अल्ट्रासाउंड सेंटरों की मनमानी पर स्वास्थ्य विभाग की भृकुटि तन गई है।

कल दिन गुरुवार को सदर एसडीएम साईं तेजा सिलम व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घुघली बैकुंठी पुल के पहले नहर किनारे स्थित एक अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील किया था।

वहीं आज दूसरे दिन भी स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने घुघली में अवैध रूप से खुलेआम चल रहे हॉस्पिटल व पैथालॉजी सेंटर पर छापेमारी की।

नौरंगिया रोड स्थित सावित्री हॉस्पिटल पर जांच के दौरान किसी भी प्रकार के वैध कागजात नहीं मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हास्पिटल का ऑपरेशन थियेटर को सील कर दिया और प्रोविंशियल पैथालॉजी पर एक एलटी मिला लेकिन पैथोलॉजी सेंटर का रेजिस्ट्रेशन का कोई कागजात न मिलने के कारण टीम ने उसे बन्द करा दिया।

एसीएमओ डॉ0 आई0 ए0 अंसारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घुघली नगर में छापेमारी की । घुघली नगर के घुघली – नौरंगिया रोड स्थित सावित्री हास्पिटल की जांच के दौरान वहां पर बिना सूचना व पंजीकरण के ही ऑपरेशन थियेटर का संचालन किया जा रहा है। यहां पर भर्ती मरीजों से ओटी के संबंध में पूछताछ के बाद टीम ने अस्पताल की ओटी को सील कर दिया।