Home न्यूज़ मूसलाधार बारिश से आधा शहर जलमग्न, गांवों में फसलें भी डूबी

मूसलाधार बारिश से आधा शहर जलमग्न, गांवों में फसलें भी डूबी

गोरखपुर। सुबह लगभग 4:00 बजे से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने गोरखपुर को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। सिर्फ चंद घंटों में ही 30 सेंटीमीटर से अधिक बारिश हुई है।

इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सुबह से लेकर अब तक गोरखपुर में कितनी बारिश हो चुकी है। शहर के ज्यादातर हिस्से जलमग्न हो चुके हैं।

रेती घंटाघर नखास, बक्शीपुर, माया बाजार, गीता प्रेस, शाहमरूफ़ जैसे इलाकों में दुकानों और लोगों के घरों में पानी घुस गया है।

नगर निगम की टीम जलभराव से निपटने का पूरा प्रयास कर रही है। लेकिन उसके पास संसाधनों का सख्त अभाव है।

वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो नदियों के जलस्तर पहले ही बढ़ा हुआ है। तेज़ बारिश के बाद किसानों की नींद उड़ी हुई है। खेत तो पहले ही जलमग्न हो चुके हैं अब घर भी बाढ़ में डूबने की नौबत आने लगी है।

Exit mobile version