गुजरात का विधायक कोरोना पॉजिटिव, CM विजय रुपाणी क़वारन्टीन

424

गुजरात के सीएम विजय रूपाणी का बुधवार को कोरोना का टेस्ट होगा। ऐसा वह एहतियात के तौर पर करा रहे हैं।

Advertisement

दरअसल, मंगलवार को कांग्रेस के विधायक इमरान खेड़ावाला कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। मंगलवार को ही उनकी और विजय रूपाणी की एक बैठक हुई थी। बैठक में कांग्रेस के दो अन्य विधायक भी शामिल हुए थे। जिन्हें क्वारंटीन में भेजा जाएगा।

जानकारी के अनुसार, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मंगलवार सुबह एक बैठक बुलाई थी। इसमें भाग लेने वाले कांग्रेस के एक स्थानीय विधायक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की मंगलवार शाम को पुष्टि हुई थी। नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नगर निगम के उपायुक्त ओमप्रकाश माचरा ने बताया कि कांग्रेस विधायक इमरान खेडावाला में कोरोना वायरस की मंगलवार शाम को पुष्टि हुई।

उन्होंने कहा कि अहमदाबाद के खाड़िया जमालपुर सीट से विधायक को शीघ्र ही कोविड-19 के लिए निर्धारित अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री के गांधीनगर आवास में रूपाणी के साथ हुई बैठक में खेडावाला कुछ अन्य कांग्रेस विधायकों के साथ मौजूद थे।