दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को घर पहुंचाने के दिशा निर्देश जारी

574

केंद्र सरकार ने देश में अलग-अलग जगह फंसे प्रवासी मजदूरों, पर्यटकों, छात्रों और श्रद्धालुओं को मूवमेंट की अनुमति दी। राज्यों को प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एक-दूसरे से संपर्क कर आवाजाही सुनिश्चित करनी होगी।

Advertisement

केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद अब हर प्रदेश दूसरे प्रदेशों में फंसे अपने नागरिकों को वापस ला पाएगा और अपने यहां फंसे दूसरे प्रदेशों के नागरिकों को वहां भेज पाएगा।

गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी राज्य और केंद्रशासित प्रदेश अपने यहां फंसे लोगों को उनके गृह राज्यों में भेजने और दूसरी जगहों से अपने-अपना नागरिकों को लाने के लिए स्टैंडर्ड प्रॉटोकॉल तैयार करें।

बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र जैसे कुछ राज्यों की मांग के बाद गृह मंत्रालय ने अलग-अलग स्थानों पर फंसे हुए प्रवासी मजदूरों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और छात्रों की आवाजाही के लिए नई गाइडलाइन तैयार की है।लोगों की आवाजाही के लिए बसों का उपयोग किया जा सकेगा।

बसों को सैनेटाइज करने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए लोगों को बिठाया जाएगा। इन बसों को कोई भी राज्य अपनी सीमा में प्रवेश करने से नहीं रोकेगा।

गंतव्य पर पहुंचने के बाद इन लोगों की लोकल हेल्थ अथॉरिटीज द्वारा जांच की जाएगी। उन्हें होम क्वॉरंटाइन में ही रहना होगा। जरूरत पड़ी तो उन्हें अस्पतालों/स्वास्थ्य केंद्रों में भी भर्ती किया जा सकता है। इनकी समय-समय पर जांच भी की जाएगी।