GSK द्वारा स्नेहालय आश्रय गृह में बच्चों के लिए दन्त शिविर का किया गया आयोजन

680

इंग्लैंड की दवा कंपनी गलैक्सओ स्मिथकलाइन (GSK) के तत्वाधान में अपने सामाजिक उत्तरदावित्व का निर्वहन करने का प्रयास करते हुए पादरी बाजार स्थित बच्चों के लिए स्नेहालय आश्रय गृह में दिनांक 24 जून 2019 को दन्त शिविर का आयोजन कर सभी बच्चो का दन्त चिकित्सक द्वारा दन्त परीक्षण भी करवाया गया।

Advertisement

कार्यक्रम में प्रमुख सहभागी के रूप में कंपनी के गोरखपुर टीम के एरिया मैनेजर आशुतोष दुबे एवं अनीश श्रीवास्तव द्वारा बच्चों को दन्त किट,मिठाई,जूस आदि वितरित किया गया।

कंपनी के गोरखपुर टीम के एरिया मैनेजर आशुतोष दुबे ने बच्चों से बात की और उनमे ये विश्वास बनाने की कोशिश और कहा कि “वो भी समाज के लिए उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितने की हम हैं..”

उन्होंने कहा कि अगर आप सभी अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति और लक्ष्य प्रति समर्पण का भाव रखेंगे तो समाज मे आप सब कुछ हासिल कर सकते हैं।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रूमा मुखर्जी,राजीव मोइत्रा समेत सभी अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।