ग्रामप्रधान ने खादगढ्ढे की जमीन पर किया अतिक्रमण, दो महिने बाद भी लेखपाल नहीं दे रहे जवाब
पनियरा। महराजगज जिले के पनियरा ब्लॉक के ग्राम सभा रजौड़ा कला के ग्राम प्रधान राजकुमार पुत्र मोती द्वारा ग्राम सभा में स्थित खाद गढ्ढे की जमीन पर मकान बनवा लिया गया जिससे ग्रामीणों में रोष है।
वहीं ग्रामीणों ने मण्डलायुक्त गोरखपुर को इस प्रकरण का जांच कराकर उपरोक्त के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग 13 जुलाई 2020 को किया है जबकि मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी महराजगंज को जांच कराकर रिपोर्ट मांगा है।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को यह जांच सौंपा है उप जिलाधिकारी ने उक्त ग्राम सभा के लेखपाल से जांच कर रिपोर्ट मांगा है लेकिन दो माह गुजर गये अभी तक लेखपाल द्वारा कोई न तो जांच किया गया और न ही रिपोर्ट दिया गया।