भारत सरकार ने माना कोरोना को राष्ट्रिय आपदा, मृतकों के परिवार को 4 लाख मुआवजा

479

नई दिल्ली। भारत सरकार ने कोरोना वायरस को आपदा के तौर पर अधिसूचित किया है। देश में कोरोना वायरस से मौत पर भारत सरकार ने मृतक के परिवार को 4 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है। ये राशि उनके लिए भी है जो इस बीमारी से लड़ने के लिए रिलीफ ऑपरेशन में शामिल हैं या राहत कार्यों में शामिल हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से शनिवार को ये जानकारी दी गई है।

Advertisement

भारत सरकार ने कोरोना वायरस को एक आपदा घोषित किया है। इसे राज्‍य आपदा राहत कोष (एसडीआरएफ) के अंतर्गत लाया गया है। सरकार ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के तहत सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से कोरोना वायरस को एक अधिसूचित आपदा के रूप में माना है।