मनमानी रेट लेकर सरकारी मदिरा के दुकानदार लगा रहे शौकीनों को चूना

410

सिकरीगंज। सिकरीगंज क्षेत्र के देशी व अंग्रेजी सरकारी शराब के दुकानदार शराब के शौकीनों से मनमाना रुपये वसूल रहे हैं। शिकायत के बाद भी आबकारी विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे हैं। शराब के शौकीन लोगों को यह समझ मे नहीं आ रहा कि विभाग सब कुछ जानकर जब चुप है तो इसकी शिकायत कहाँ करें? जानकारी के अनुसार सिकरीगंज क्षेत्र के डेहराटिकर, कुईं बाजार,सिकरीगंज, ढेबरा बाजार,ढंखवा ,महदेवा बाजार, दुघरा में सरकारी देशी व अंग्रेजी के साथ ही बियर की दुकानें हैं।उक्त जगहों पर शराब के शौकीनों से अधिकतम खुदरा मूल्य से भी 5 रुपये से लगाये 30 रुपये तक वसूला जा रहा है।

Advertisement

शराब के शौकीन एक व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जब से लॉक डाउन में शराब की दुकानों के खुलने का फरमान जारी हुआ है तब से यहाँ के दुकानदार मनमाना पैसा वसूलते हैं। इसका विरोध करने पर मार-पीट को तैयार हो जाते हैं। एक अन्य शौकीन ने बताया कि इस बात की शिकायत आबकारी विभाग को दूरभाष पर किया गया।लेकिन कार्यवाही का आश्वासन देकर मामले से पल्ला झाड़ लिया गया।

इस सम्बंध में जिला आबकारी निरीक्षक गोरखपुर के मोबाइल नम्बर पर बात करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो सकी। जबकि थानाध्यक्ष जटाशंकर का कहना है कि यदि कोई शिकायत करेगा तो कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट: सुनील गहलोत